रांची/हटिया: डोरंडा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के नीचे मंगलवार की देर रात दो अपराधियों ने जोनल आइजी एमएस भाटिया के कार चालक सिपाही बाहा उरांव से हथियार के बल पर सरकारी बाइक लूट ली. घटना के बाद अपराधी बिरसा चौक की ओर भागे. इस बीच अपराधियों ने रास्ते में बाइक छिपा दी, फिर पैदल भागने लगे. भागने के क्रम में ही दोनों अपराधियों ने रास्ते में एक अन्य आरपीएफ के जवान पौलुस उरांव से 300 रुपये लूट लिये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर और डोरंडा पुलिस ने अपराधियों की तलाश में संयुक्त छापेमारी शुरू कर दी.
छापेमारी के दौरान जगन्नाथपुर थाना के एक सिपाही रोहित कुमार ने एक अपराधी का न्यू एरिया शुक्ला कॉलोनी के पास पीछा किया, तब अपराधी ने रोहित कुमार के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे रोहित की नाक कट गयी. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम अनूप ठाकुर बताया. वह डोरंडा के भवानीपुर का रहनेवाला है.
तीसरा अपराधी हथियार लेकर हुआ फरार
अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी शशि पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की बाइक बरामद कर ली है. अपराधियों के पास से एक मोबाइल, चाकू और .315 की दो गोलियां बरामद की गयी है.घटना में एक अन्य अपराधी भी शामिल था, जो घटना के बाद हथियार लेकर भाग निकला है. पुलिस मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज करेगी.
पुलिस को चकमा देकर भागा, फिर पकड़ाया
जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद अनूप ठाकुर पुलिस की हिरासत से भाग निकला था. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के दौरान पटका-पटकी में उसके कपड़े में कीचड़ लग गये थे, इसलिए पुलिस कपड़ा बदलवाने के लिए अनूप को उसके घर लेकर जा रही थी. इसी बीच रास्ते से ही अनूप हाथ से हथकड़ी निकाला कर भाग निकला. वह करीब दो घंटे तक गायब रहा. बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत से किलबर्न कॉलोनी से गिरफ्तार किया.
पुलिस लाइन जा रहा था सिपाही
पुलिस के अनुसार सिपाही बाहा उरांव आइजी एमएस भाटिया को आवास पहुंचाने के बाद पुलिस लाइन जाने के लिए बाइक लेकर निकला था. वह जैसे ही डिबडीह पुल के निकट पहुंचा, पहले से हथियार लेकर खड़े दो अपराधियों ने सिपाही को धमकी देकर रोका और बाइक लूट ली.
जेल जा चुका है अनूप
अनूप ठाकुर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे डोरंडा थाना की पुलिस पहले भी आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेज चुकी है. अनूप ने बताया कि वह पिछले 22 जुलाई को जमानत पर बाहर निकला. इसके बाद लूटपाट शुरू कर दिया.