रांची: विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा की ओर से तैयार किये गये पोस्टर में सीपी सिंह को विधानसभा अध्यक्ष लिखे जाने पर कांग्रेस विधायक राजेश रंजन ने विधानसभा में सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इसका खंडन होना चाहिए. जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है.
इस पर पार्टी को खेद व्यक्त करना चाहिए. इस पर विधायक रघुवर दास ने कहा कि त्रुटि हुई है. इस पर पार्टी खेद व्यक्त करती है. इधर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने अखबारों में सरकार की ओर से प्रकाशित किये गये विज्ञापन पर सवाल उठाया.
कहा गया कि इसमें सरकार की ओर से गलत जानकारी दी गयी है. सरकार यह बताना चाहिए की बिरसा मुंडा के कितने परिजनों को नौकरी दी गयी है. रघुवर दास ने भी इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इसमें राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का पैसा लगा है. सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. इस पर स्पीकर ने कहा कि दोनों मामला बिलकुल अलग है.