31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा छह से आठ में नियुक्ति: नियमावली में संशोधन के बाद शुरू होगी प्रक्रिया

रांची: राज्य में कक्षा छह से आठ में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास 43,128 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए और इंतजार करना होगा. मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद को स्नातक प्रशिक्षित पद में अपग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पद अपग्रेड नहीं होने के कारण नियुक्ति […]

रांची: राज्य में कक्षा छह से आठ में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास 43,128 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए और इंतजार करना होगा. मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद को स्नातक प्रशिक्षित पद में अपग्रेड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

पद अपग्रेड नहीं होने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. अब शिक्षा विभाग ने नियुक्ति नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की है. संशोधन होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए सफल 43,128 अभ्यर्थी को अभी और इंतजार करना होगा. नियमावली में संशोधन होने में सितंबर तक का समय लग सकता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने की स्थिति में नियुक्ति प्रक्रिया इस वर्ष शुरू नहीं हो पायेगी.

28 मई 2013 को निकला रिजल्ट
कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थी एक वर्ष से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 28 मई 2013 को जारी किया गया. सरकार ने गत वर्ष नवंबर में कक्षा एक से पांच में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की, पर पद नहीं होने के कारण कक्षा छह से आठ में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. उल्लेखनीय है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र पांच वर्ष के लिए ही मान्य होता है.

प्रोन्नति से भरी जायेगी 50 फीसदी सीटें
कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए एक मध्य विद्यालय में तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद सृजित किये गये हैं. इसके तहत कुल 7,926 पद स्वीकृत किये गये है. जिसमें से 2,149 विज्ञान, 2,236 कला व 3,541 पद हैं. इनमें से 50 फीसदी पद प्रोन्नति से भरे जायेंगे.

आधा पद पारा शिक्षकों के लिए
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीधी नियुक्ति के लिए चिह्न्ति कुल पदों में से आधा पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेगा. ऐसे में 3,963 पदों में से 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित किया जायेगा. आरक्षित सीट के अनुपात में पारा शिक्षक सफल नहीं हुए, तो उसे टेट पास अन्य विद्यार्थियों से भर दिया जायेगा.

रांची में सबसे अधिक पद
कक्षा छह से आठ में रांची जिले में शिक्षकों के सबसे अधिक पद हैं. रांची में कुल 659 पद हैं. खूंटी में 184, लातेहार में 323, गढ़वा में 393, पलामू में 554, सिमडेगा में 168, गुमला में 291 शिक्षक के पद सृजित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें