जमशेदपुर : झाविमो के चार विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री और जुगसलाई विधानसभा के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां के भी जल्द भाजपा में शामिल होने की संभावना है. श्री भुइयां द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
भुइयांडीह स्थित कार्यालय में अभी झाविमो का झंडा लगा हुआ है, लेकिन बोर्ड हटा दिया गया है. कार्यालय में झारखंड सांस्कृतिक कला मंच, मजदूर यूनियन एवं भुइयां समिति का बोर्ड लगा हुआ है. सोमवार को पटमदा के भुइयांसिनान में डोरेन सिंह मुंडा के शहादत कार्यक्रम को भी उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम से पूरी तरह दूर रखा.
झाविमो के केंद्रीय सचिव दुलाल भुइयां का पक्ष जानने के लिए उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन हमेशा स्वीच ऑफ बताया. परिवार एवं उनके करीबी लोगों ने देर रात तक श्री भुइयां के क्षेत्र में रहने की बात कही.