देवलेश्वर शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए घर से निकला था
मुसाबनी : सोमवार की सुबह देवलेश्वर शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए शंख नदी में नहाने गया देवली का युवक अनंत साव (23) पानी के तेज बहाव में बह गया. पिता कान्हू साव के अनुसार अनंत सोमवार को जल चढ़ाने के लिए अपने साथियों के साथ शंख नदी में नहाने गया था.
लकड़ाडुंगरी टोला के पास वह नहाने के क्रम में नदी की तेज धार में बह गया. विधायक प्रतिनिधि प्रधान सोरेन ने घाटशिला के एसडीओ और एसडीपीओ को इसकी जानकारी दी. समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबे युवक का पता नहीं चला था.
प्रधान सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने युवक के परिवार वालों से मिल कर युवक की खोज में मदद का भरोसा दिया. इस मौके पर झामुमो नेता गौरांग माहली, प्रखंड सचिव साधु चरण मुमरू आदि उपस्थित थे.