रांची : शिक्षिका जीवंती मिंज के एकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा 80 हजार रुपये निकाले जाने को लेकर चुटिया थाना में केस दर्ज होने के बाद शनिवार को साइबर सेल की पुलिस और चुटिया थानेदार ने चुटिया थाना के समीप एक एटीम की जांच की गयी. जहां से महिला ने अंतिम बार 14 अक्तूबर को रुपये की निकासी की थी. पुलिस को आशंका है कि एटीएम से रुपये निकाले जाने के दौरान किसी साइबर अपराधी ने महिला के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लिया होगा.
इसके बाद उसने पटना जाकर रुपये की निकासी कर ली. इसके अलावा कुछ अन्य एटीएम की भी जांच की गयी. महिला के खाते से दो बार में 80 हजार रुपये की निकासी हुई थी. जानकारी के अुनसार घटना के दौरान महिला को न तो किसी साइबर अपराधी ने फोन किया था और न ही महिला ने किसी को रुपये ट्रांसफर किये थे. जब महिला ने कुछ दिन पहले पासबुक अपटेड कराया, तब निकासी की जानकारी मिली.
- चांदी के सिक्के – 33 पीस
- सोने की छह चूड़ियां – 50 ग्राम
- मंगलसूत्र – तीन
- कानबाली – छह जोड़ा
- अंगूठी – तीन
- गले की हार – एक
- सुरेश वर्मा व पुष्पा वर्मा के नाम से एसबीआइ में एफडी (पांच लाख) के कागजात
- बैंक ऑफ बड़ौदा में पुष्पा वर्मा के नाम से तीन लाख की एफडी
- पुष्पा वर्मा एवं सुरेश प्रसाद का एक पासबुक एसबीआइ बिष्टुपुर का
- एक्सिस बैंक, पीएनबी व बैंक ऑफ बड़ौदा मानगो में दोनों के नाम से एक-एक पासबुक
- सुरेश प्रसाद वर्मा के नाम से डाकघर साकची में अकाउंट
- सुरेश प्रसाद वर्मा के नाम से घाटशिला लैंपस लिमिटेड कैंपस में एक खाता
- चेकबुक एसबीआइ अकाउंट नंबर 31519311622
- चेकबुक एक्सिस बैंक खाता नंबर 916010008697566
- चेकबुक बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता नंबर 31550100001018
- चेकबुक घाटशिला लैंपस 21833
- चेकबुक पीएनबी नंबर 41900
- तनिष्क ज्वेलर्स की एक रसीद 27300 रुपये, एक एक्सचेंज रसीद 20955 रुपये की
- कुलदीप संस एंड ज्वेलर्स की तीन रसीद 34600, 12450 व 24801 रुपये की
- एक्सिस बैंक का शेयर पेपर आइडी नंबर 17837028
- पुष्पा वर्मा के नाम से स्विफ्ट कार का पेपर
- जेन कार का पेपर
- एक्सिस बैंक मानगो का लॉकर पेपर
- एसबीआइ म्यूचुअल फंड स्टेटमेंट आॅफ अकाउंट सुरेश प्रसाद वर्मा का
- सुरेश प्रसाद वर्मा के नाम से एक लाख रुपये का एलआइसी बांड पेपर
- पुष्पा वर्मा के नाम से एक्सिस बैंक म्यूचुअल फंड की रसीद
- आइसीआइसीआइ बैंक की खरीद रसीद 7814 रुपये
- स्टार यूनियन दाइ इची लाइफ इंश्योरेंस,पॉलिसी नंबर 00800904 का पेपर
- एलआइसी का एक पेपर 50 हजार रुपये का
- पुष्पा वर्मा के नाम से एक्सिस बैंक में 1.5 लाख व तीन लाख रुपये का टर्म डिपोजिट पेपर
- पुष्पा वर्मा के नाम से
- जमीन के कागजात, ग्राम बैदराबाद, थाना अरवल, जिला -जहानाबाद, चार पेपर डीड का
- पुष्पा वर्मा के नाम से पांच कट्ठा आठ धुर जमीन का सेल डीड मानगो का
- पुष्पा वर्मा के नाम से मानगो के आनंद विहार कॉलोनी की जमीन का सेल डीड
- सुरेश प्रसाद वर्मा के नाम से बिक्री अभिलेख मौर्य बिहार सहकारी गृह निर्माण समिति खाजपुरी पटना का
- पुष्पा वर्मा के नाम से जमीन के कागजात
- बैदराबाद जहानाबाद व पारडीह मानगो का
- सुरेश प्रसाद वर्मा के नाम से जमीन के कागजात मौजा तमलिया का