कांके/रांची: कांके विधायक रामचंद्र बैठा और उनके पुत्र चंदन बैठा के खिलाफ रविवार को कांके थाने में एक युवती के अपहरण का केस दर्ज किया गया है. सुकरहुटू निवासी युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है.
युवती के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी 29 जुलाई को घर से निकली थी. इस बीच विधायक और उनके बेटे सहित दो अन्य लोगों ने मिल कर उसे अगवा कर लिया. घटना के दिन वह अपने काम से विशाखापत्तनम में थे. घटना की सूचना उन्हें फोन पर दी गयी. इसके बाद वह शनिवार को घर पहुंचे. थानेदार कुमार सरयू आनंद ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
विधायक ने दर्ज कराया है बेटे के अपहरण का केस
कांके विधायक ने भी अपने बेटे चंदन बैठा के अपहरण का केस शनिवार को कांके थाने में दर्ज कराया था. उन्होंने शिव कुमार महतो, कृष्णा महतो, बाबूलाल महतो, जयंत महतो, हेमंत महतो, चमन महतो और मुकेश महतो को नामजद आरोपी बनाया है. विधायक ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे का अपहरण 29 जुलाई को हुआ था.