शहर में बढ़ा मनचलों का आतंक, युवतियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं
शनिवार की सुबह 9.30 बजे की घटना
विरोध करने पर पति के साथ मारपीट
केस दर्ज कराने से रोका, धक्का-मुक्की
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, गये जेल
जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत लिटिल एंजल स्कूल के पास बाइक से पति के साथ जा रही महिला की साड़ी का आंचल खींच कर दो युवकों ने छेड़खानी की. वहीं विरोध करने पर महिला को अपशब्द कहते हुए पति की पिटाई कर दी.
थाने में नहीं जाने की धमकी दी. महिला ने इसकी शिकायत टेल्को थाना में की. पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों का नाम संतोष पाल और संजय घोष बताया गया है. घटना शनिवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है. महिला तिलका बस्ती घोड़ाबांधा निवासी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला पति के साथ बाइक पर जा रही थी. इसी बीच पीछे से बाइक सवार दोनों युवक ओवरटेक कर उन्हें रोका और महिला का आंचल खींचने लगे. महिला ने बदतमीजी के बारे में पूछा, तो दोनों ने महिला का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगे. महिला के पति ने इसका विरोध किया. युवकों ने पति की पिटाई कर दी. महिला इसकी शिकायत करने टेल्को थाना जाने लगी. थाना जाने की बात सुनकर युवकों ने दंपती को थाना जाने से रोका.