कांके : कांके के विधायक रामचंद्र बैठा के पुत्र चंदन बैठा अपने घर से गायब हैं. इसे लेकर विधायक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. विधायक ने चंदन बैठा के अपहरण का आरोप सात लोगों पर लगाया है.
लिखित शिकायत के आधार पर देर रात थानेदार सरयू आनंद विधायक के आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को चंदन का सुराग देर रात तक नहीं मिल पाया था.
पुलिस के अनुसार चंदन बैठा गत 29 जुलाई को अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी-खोजबीन करने के बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिल पायी. मामले की जानकारी शनिवार की रात 9.30 बजे पुलिस को दी गयी. पुलिस के अनुसार चंदन बैठा के अपहरण का आरोप एक युवती के परिजनों पर लगाया गया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि युवती के परिजन कहां हैं.
उल्लेखनीय है चंदन बैठा पहले भी अपने घर से गायब हो गये थे, जिसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. बाद में वह लौट आये थे. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.