बानो (सिमडेगा) : बानो व लचरागढ़ में 24 घंटे से लगातार बारिश से देवनदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके चलते शनिवार को दिन के लगभग 10 बजे कोयलाबेड़ा के समीप ग्रामीणों द्वारा बनाया गया बांस का पुल बह गया. हालांकि जान-माल की क्षति नहीं हुई. पुल बह जाने से बानो का मुख्यालय से संपर्क कट गया है.
पुल बहने से बानो व लचरागढ़ जानेवालों की परेशानी बढ़ गयी है. देवनदी में बढ़ते जलस्तर को देख बांस पुल की देखरेख करनेवाले ग्रामीणों ने पहले ही लोगों को बांस पुल पर जाने से मना कर दिया था, जिससे हादसा होने से बच गया.
स्कूल गये बच्चे 25 किमी दूरी तय कर घर लौटे : ग्रामीणों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक लोग बांस पुल से पार हुए. इसके बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और देखते-देखते बांस पुल नदी में बह गया. बानो से लचरागढ़ स्कूल गये बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
उन्हें 25 किमी दूर बरसलोया-कोनसोदे मार्ग होते हुए बानो पहुंचना पड़ा. देवनदी के उफान पर रहने के कारण लगभग 500 बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके. बच्चे नदी किनारे पानी कम होने का इंतजार करते रहे.
बरसलोया मार्ग भी जजर्र : मालूम हो कि बानो को जोड़नेवाला बरसलोया मार्ग की स्थिति काफी खराब है. कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इस मार्ग पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों नें बरसलोया मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है.