21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नवजात हाथी मरे

बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क के कंपार्टमेंट-2 में हाथी के दो नवजात बच्चे की मौत हो गयी. शवों को वन कर्मियों ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान सुगवा सेमर नामक जगह पर देखा. सूचना पर पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एसइएच काजमी व रेंजर नथुनी सिंह वहां पहुंचे और घटना […]

बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क के कंपार्टमेंट-2 में हाथी के दो नवजात बच्चे की मौत हो गयी. शवों को वन कर्मियों ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान सुगवा सेमर नामक जगह पर देखा.

सूचना पर पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एसइएच काजमी व रेंजर नथुनी सिंह वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों शव एक ही जगह थे. इससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बच्चे जुड़वां थे या दो अलग-अलग हथिनी ने एक ही जगह बच्चे को जन्म दिया था.

यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि किस कारण से नवजात की मौत हुई. 18 माह तक बच्च पलता है : जानकारों के अनुसार, बरसात का समय प्रजनन काल होता है. हथिनी के गर्भ में 18 माह तक बच्च पलता है, जिसके बाद वह बच्चे को जन्म देती है. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि हथिनी ने बच्चे को समय के पहले ही जन्म दिया हो. अंग भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुआ था. मामले की जांच कर दोनों नवजात के शव जला दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें