रांची : गोंदा थाना क्षेत्र में एक बिल्डर पर जानलेवा हमला करने की बात सामने आयी है. इस मामले में थाने में बिल्डर सतीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि वे अपनी कार से शुक्रवार की शाम बाजार से अपने घर गोंदा टाउन, दुर्गा मंदिर जा रहे थे. साथ में स्टाफ सुधीर गिरी भी थे. घर से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति ने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे गाल में चोट आयी.
Advertisement
कार से घर जाते समय बिल्डर पर किया हमला
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र में एक बिल्डर पर जानलेवा हमला करने की बात सामने आयी है. इस मामले में थाने में बिल्डर सतीश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि वे अपनी कार से शुक्रवार की शाम बाजार से अपने घर गोंदा टाउन, दुर्गा मंदिर जा रहे थे. साथ में स्टाफ सुधीर […]
हालांकि स्थानीय लोगों ने हमला करनेवाले को पकड़ लिया. उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व में भी उस व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की है. सतीश का कहना है कि जिस जमीन पर उन्होंने घर बनाया है उस पर आरोपी की पहले से नजर थी. वह आये दिन घर के पास ही घूमते रहता है. पता करने पर जानकारी मिली कि उस शख्स का नाम गाैतम दास उर्फ बप्पा है. वह मिसिर गोंदा का है.
हत्या का अारोपी हिरासत में
रांची. मोरहाबादी इलाके में एक झोपड़ी में रहनेवाले गज्जू मुंडा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पेट्रोल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि गत बुधवार को पेट्रोल ने गज्जू मुंडा पर लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर दिया था. उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement