रांची : ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार तालिब अंसारी को शनिवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया. वह मूल रूप से जामताड़ा के करमाटांड़ का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार, नौ जुलाई 2019 को डॉ धर्मेंद्र सिन्हा की शिकायत पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप था कि साइबर अपराधियों ने ऑन लाइट टिकट बुकिंग के नाम पर उनके एकाउंट से करीब 85,000 रुपये निकाल लिये. ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की जांच के दौरान पता चला कि उक्त नंबर तालिब अंसारी इस्तेमाल कर रहा है.