31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमटी, दुकान, ऑटो फूंके

चान्हो कांड : रांची बंद असरदार, नहीं खुली दुकानें, घरों में रहे लोग रांची : रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित सिलागाईं में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के विरोध में गुरुवार को रांची बंद रहा. बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया था. कई आदिवासी संगठनों और भाजपा ने […]

चान्हो कांड : रांची बंद असरदार, नहीं खुली दुकानें, घरों में रहे लोग

रांची : रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित सिलागाईं में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के विरोध में गुरुवार को रांची बंद रहा. बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने किया था. कई आदिवासी संगठनों और भाजपा ने भी इसका समर्थन किया था.

विहिप ने बंद को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जिले में इसका व्यापक असर रहा. इधर बंद के दौरान रातू के मखमंदरो में रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर टाटा मैजिक वाहन और गुमटी में आग लगा दी गयी. रातू के ही ब्रजपुरा में टायर दुकान में भी आग लगा दी.

दो अन्य गुमटियों के सामान सड़क पर फेंक दिये. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर रोड जाम किया. मांडर के बिजूपाड़ा में टायर दुकान के मालिक रेयाज अंसारी के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद दो गुट के लोग आमने-सामने हो गये. बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

चान्हो थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव के निकट फल व्यवसायी मो एकराम (55) पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे चान्हो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. वह चटवल गांव का रहनेवाला है. रातू के काठीटांड में पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठी चार्ज किया.

कुछ जगहों पर लाठी चार्ज : रांची शहर में अलबर्ट एक्का और सुजाता चौक पर बंद समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा. रिम्स चौक के पास भी बंद समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई.

बंद समर्थकों में डोरंडा में एक युवक को पीट दिया. बंद के दौरान पुलिस ने जिले में 330 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. पूर्व स्पीकर व विधायक सीपी सिंह सहित कई भाजपा नेता और बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने सुबह 10.30 बजे अलबर्ट एक्का चौक पर गिरफ्तारी दी. आदिवासी छात्र संघ के युवकों ने भी गिरफ्तारी दी.

दुकानें बंद रहीं : सभी इलाकों में दुकानें नहीं खुली. मेन रोड, सकरुलर रोड, बरियातू रोड कांटाटोली चौक, रातू रोड, डोरंडा, हिनू, हरमू रोड व चुटिया सहित अन्य इलाकों में सड़कों पर गिने-चुने निजी वाहन और बाइक ही नजर आये. टाटीसिल्वे, नामकुम, नगड़ी, बेड़ो में भी बंद का असर देखा गया.

कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था

– बंद को लेकर बुधवार रात 12 बजे से ही रांची की सभी सड़कों पर फोर्स तैनात कर दी गयी थी

– हर इलाके, चौक-चौराहे पर मौजूद थे पुलिसकर्मी, रैफ के जवान भी मौजूद थे

– गुरुवार सुबह डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च किया

– सिटी एसपी अनूप बिरथरे दिन भर शहर के विभिन्न हिस्सों में गश्त लगाते रहे

कई अधिकारी कर रहे कैंप

– मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी हेलीकॉप्टर से चान्हो गांव पहुंचे

– स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्य सचिव चान्हो में कर रहे कैंप

– डीआइजी प्रवीण सिंह, डीसी विनय चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार भी चान्हो गये

– चान्हो से सिलागाईं जानेवाली सड़क पर कई जगहों पर रोड जाम. किसी को भी सिलागाईं नहीं पहुंचने दिया गया

– एकराम अंसारी नामक फल दुकानदार पर चाकू से हमला किया गया

दहशत में हैं लोग

– सिलागाईं के हाजी इसमाइल अंसारी (80) की बुधवार रात हर्ट अटैक से मौत, मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया पोस्टमार्टम, शाम को गांव पहुंचा शव

– चान्हो में कई स्थानों पर रोड जाम किया गया

– थाने में अधिकारी कर रहे बैठक

– हुरहुरी में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार का मुआवजा दिया गया

कहां-क्या हुआ

मखमंदरो : टाटा मैजिक वाहन व गुमटी में आग लगायी

रातू : दो अन्य दुकानों

के सामान सड़क पर

फेंक दिये

ब्रजपुर : टायर दुकान को फूंक दिया

काठीटांड : लाठीचार्ज लोगों को खदेड़ा गया

बिजुपाड़ा : टायर दुकानदार के साथ मारपीट

चान्हो : बढ़ैया गांव में फल दुकानदार पर हमला, घायल

डोरंडा : मांझी चौक के पास एक युवक के साथ मारपीट

कोकर चौक : ऑटो का शीशा तोड़ा

अलबर्ट एक्का और सुजाता चौक : पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

पुरुलिया रोड : जबरन दुकानें बंद करायी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें