कोडरमा : जिला मुख्यालय स्थित कोषागार कार्यालय में लाखों रुपये के स्टांप घोटाला का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब इसमें संलिप्त कार्यालय का प्रधान सहायक छुट्टी पर गया है.
बताया जाता है कि कार्यालय के अन्य कर्मी बैंक में जमा होनेवाली राशि व कोषागार में जमा किये जाने वाले चालान की मिलान कर रहे थे, उस समय एक चालान में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी. कर्मियों ने जब हाल ही के अन्य चालान को देखा, तो पांच में ऐसी गड़बड़ी मिली.
इसके बाद कोषागार के प्रभारी ने डीसी के रवि कुमार को मामले से अवगत कराया. डीसी ने इस पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी बैठा दी. डीडीसी अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता वाली कमेटी में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार मिश्र के अलावा प्रभारी कोषागार पदाधिकारी मनोज दुबे शामिल हैं. इस टीम ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. इसमें गड़बड़ी की बात कही गयी है.