पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज मोड़ के पास बुधवार की रात माओवादियों ने शहीद सप्ताह को लेकर बैनर टांगा है. लाल रंग के इस बैनर में माओवादियों ने शहीदों के अधूरे कार्य को पूरा करने की बात कही है.
इस बैनर से इलाके में दहशत व्याप्त है. लोगों का कहना है कि बुधवार की देर शाम तक यहां पर कोई बैनर नहीं था. गुरुवार की सुबह जब लोग यहां पहुंचे तो बैनर टंगा हुआ था. गौरतलब हो कि 28 जुलाई से तीन अगस्त तक भाकपा माओवादी द्वारा शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर माओवादियों द्वारा इलाके में लगातार पोस्टरबाजी भी की जा रही है.