चाईबासा : हेमंत सरकार के सभी 12 मंत्रियों के एक पैर जेल की सलाखों के अंदर है. घपला, घोटाला, भ्रष्टाचार में लिप्त इन मंत्रियों का जेल जाना तय है. इस सरकार में धीरे-धीरे सारे उद्योग बंद हो रहे है जबकि तबादला उद्योग फलने-फूलने लगा है.आज एक थाना प्रभारी का तबादला मुख्यमंत्री सचिवालय से हो रहा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने गुरुवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बात कही.
श्री गोस्वामी ने सरकार के भ्रष्टाचार तथा गलत नीतियों के खिलाफ आगामी 5 अगस्त को विधानसभा घेराव का घेराव का एलान किया. कहा कि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के चार माह बाद भी छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध नहीं कराने वाली सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. बरसात का मौसम है और प्रखंड के अस्पतालों में सांप कांटने के बाद दी जाने वाली इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.
सरकार बनने के सौ दिनों में स्थानीयता नीति बनाने की हेमंत सरकार की घोषणा पर भी चुटकी लेते हुए इसे केवल बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार बताया. आगामी 24 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखंड आने की घोषणा की. एक सवाल के जवाब में पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
पार्टी राज्य में शीघ्र चुनाव चाहती है. पर, सत्ताधारी दल जनता में जाने से डरी रहने के कारण चुनाव दिसंबर में करवाना चाहता है. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, अशोक षाडंगी उपस्थित थे.