Advertisement
हम झारखंडी अपनी पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं : सुदेश
पटमदा : सैकड़ों महापुरुष के बलिदान से बने झारखंड राज्य में हम झारखंडी भाई आज अपने पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. राज्य के 65 हजार नौजवानों की फौज रोजगार के तलाश में भटक रहे हैं.राज्य बनने के बाद आज तक स्थानीय नीति नहीं बन पायी है. नीतियों का अधिकार प्रदेश के पास होना जरूरी […]
पटमदा : सैकड़ों महापुरुष के बलिदान से बने झारखंड राज्य में हम झारखंडी भाई आज अपने पहचान की लड़ाई लड़ रहे हैं. राज्य के 65 हजार नौजवानों की फौज रोजगार के तलाश में भटक रहे हैं.राज्य बनने के बाद आज तक स्थानीय नीति नहीं बन पायी है. नीतियों का अधिकार प्रदेश के पास होना जरूरी है. झारखंड के खनिज संपदा का दोहन हो रहा है. उक्त बातें गुरुवार को पटमदा कॉलेज मैदान में आजसू पार्टी के जुगसलाई विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कही.
विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि झारखंड अनुदान से नहीं झारखंडियों के बलिदान से मिला है और इसे बेकार जाने नहीं देंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है. साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में हमेशा जनता के बीच रहे हैं. टाटा-पटमदा व बाड़ाबाजार-बांदवान सड़क पीडब्ल्यूडी विभागीय पदाधिकारियों के अनदेखी के कारण आज तक जजर्र अवस्था में पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement