रांचीः रांची के चान्हों में दो गुटों के बीच हुई झड़प को लेकर आज विहिप और बजरंगदल द्वारा बुलाए गये बंद का मिला जुला असर है. रांची जिले के मांडर और चान्हों में बंद का व्यापक असर है.
बंद समर्थकों ने मांडर, ब्रांबे, मुड़मा, कंदारी चिलटोली, बीजूपाडा चौक ,चोरैया मोड़ बरहैय्या में सड़क जाम कर दिया. रातू के मखमंदरो में ऑटो और गुमटी में आग लगा दिया गया. कई गाडियों के शीशे तोड़े गये.
मांडर केबीजूपाडामें एक टायर दुकान के मालिक से मार पीट की खबर है. इधर डोरंडा के मांझी चौक पर एक युवक से मारपीट की खबर है. अलबर्ट एक्का चौक पर विधायक सीपी सिंह समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रांची में करीब400 लोगों के गिरफ्तार किये जाने की खबर है.