रांची: पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली (संजीवनी गेट) में बुधवार की रात सात बजे अपराधियों ने तबजरेज खान (35) को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. तबरेज खान को पेट में दो गोलियां लगी हैं.
घटना के तुरंत बाद परिजन तबरेज खान को लेकर रिम्स पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार तबरेज की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमजद ग्वाला और शाहिद ग्वाला ने तबरेज पर गोली चलायी है.
जानकारी के अनुसार तबरेज खान पुदांग ओपी क्षेत्र के इलाहीनगर दीपाटोली का रहने वाला है. वह कडरू निवासी अपनी बहन से मिल कर बाइक से घर जा रहा था. रात को करीब सात बजे जैसे ही तबरेज खान संजीवनी गेट के पास पहुंचा. बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकले थे. तबरेज खान के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर शाहनवाज नामक युवक के साथ अमजद ग्वाला की मारपीट हुई थी. उस घटना में तबरेज खान ने शाहनवाज का पक्ष लेते हुए बीच बचाव किया था. उस घटना के बाद से अमजद ग्वाला व तबरेज में रंजिश चल रही थी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.