21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुधिया रोशनी से जगमग होंगी सड़कें

रांची: राज्य की सड़कें अब रात को दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. इन सड़कों पर अब सोडियम वेपर लाइट की जगह एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. नगर विकास विभाग के उप सचिव मंजु लता कंठ ने इस संबंध में सभी नगर निकायों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि सोडियम (नॉर्मल) वेपर लाइट […]

रांची: राज्य की सड़कें अब रात को दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. इन सड़कों पर अब सोडियम वेपर लाइट की जगह एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. नगर विकास विभाग के उप सचिव मंजु लता कंठ ने इस संबंध में सभी नगर निकायों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि सोडियम (नॉर्मल) वेपर लाइट से बिजली की काफी अधिक खपत होती है, इसलिए भविष्य में सड़कों व मोहुल्लों में सिर्फ एलक्ष्डी लाइट ही लगायी जाये.

पांच गुणा कम होती है बिजली का खपत : आम वेपर लाइट की तुलना में एलक्ष्डी लाइटें थोड़ी महंगी होती जरूर हैं पर बिजली की खपत साधारण वेपर लाइट की तुलना में तीन गुणा कम होती है. इन लाइटों के खराब होने की संभावना भी नहीं के बराबर रहती है. एक बार लगाये जाने के बाद ये लाइटें कम से कम 15-20 साल तक चलती हैं.

राजधानी में लगी हैं 650 एलक्ष्डी लाइटें : वर्तमान में रांची नगर निगम क्षेत्र में हरमू रोड में नगर निगम द्वारा एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी है. निगम द्वारा इसके अलावा राजभवन के चारों ओर हॉट लिप्स चौक तक एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी है. निगम की योजना 13वें वित्त आयोग से मिली राशि से शहर के अन्य प्रमुख सड़कों में भी एलक्ष्डी लाइट लगाने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें