अवैध संबंध बना कर धोखा दिया, मारपीट की
गुमला : कचहरी परिसर में बुधवार को एक युवती ने अपने प्रेमी जशपुर रोड निवासी भूपेश कुमार अखौरी की सरेआम धुनाई की. फिर घसीटते हुए सीडब्ल्यूसी कार्यालय ले गयी. वहां से पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गयी.युवती ने आरोप लगाया है कि भूपेश ने अवैध संबंध बना कर उसके साथ धोखा दिया है. उसने पत्रकारों को बताया कि भूपेश उसे फोन करके बुलाया. फिर उसके साथ मारपीट करने लगा.
गुस्से में उसने भी भूपेश की पिटाई की और घसीटते हुए उसे सीडब्ल्यूसी कार्यालय ले आयी, जहां पहले से मौजूद इंस्पेक्टर रामस्वरूप चौधरी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक कचहरी परिसर में फोटो कॉपी की दुकान चलाता है.
पैसा देने से इनकार किया, तो मारपीट की
वहीं युवक भूपेश का कहना है कि काम मांगने के बहाने युवती ने दोस्ती की. बाद में मुझसे ब्लैकमेल करने लगी. प्रत्येक महीना तीन हजार रुपये लेने लगी. फिर अचानक 50 हजार रुपये देने की मांग करने लगी. इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की.
अश्लील एसएमएस भेजता था
युवती ने पुलिस को बताया है कि वह केओ कॉलेज गुमला में में पढ़ती है. आठ माह पहले वह भूपेश की दुकान पर फोटो कॉपी कराने गयी थी. उसने भूपेश से कोई काम दिलाने का आग्रह किया था. इसके बाद से दोनों में दोस्ती हो गयी. फोन से बात होने लगी. युवक ने कई बार उसे अश्लील एसएमएस भेजा. भूपेश ने एक घर में रख कर अवैध संबंध बनाया. भूपेश ने उसे हर महीने तीन हजार देने की बात कही. परबाद में भूपेश ने पैसा देने से इनकार कर दिया. उसके साथ मारपीट की.
‘‘लड़की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी युवक अभी पुलिस गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद युवक को जेल भेजा जायेगा.
अनिल शर्मा, थाना प्रभारी, गुमला