खरका गांव के चार बच्चों को नक्सली ले गये थे
गुमला : गुमला से 15 किमी दूर स्थित खरका गांव से ढाई साल पहले चार बच्चों को नक्सली अपने साथ ले गये. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो वे अपने बच्चों को लाने के लिए गये. लेकिन नक्सलियों ने बच्चों को देने से इंकार कर दिया और परिजनों को डरा धमका कर भगा दिया.
इसके बाद परिजन डर से अपने बच्चों को दोबारा लाने नहीं गये. लेकिन एक परिवार ने अपने बच्चे को वापस लाने के लिए थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने कोई पहल नहीं की. पुलिस सिर्फ जांच में गांव गयी थी. जांच के बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया. इधर ढाई साल से परिजन अपने बच्चों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
पुलिस के पास अभी तक शिकायत नहीं की गयी है. अगर परिजन अभी शिकायत करते हैं, तो पुलिस कार्रवाई करेगी.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला