19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनीता ने भी दी जान

तीन दिन में तीन लोगों की मौत बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी गोविंद चौधरी (25) की हत्या के बाद क्षेत्र में कई लोगों क जान जा चुकी है. सोमवार को गोविंद की हत्या की प्रत्यक्षदर्शी मनी देवी की हृदयाघात से मंगलवार को मौत हो गयी. बुधवार को गोविंद की प्रेमिका अनीता कुमारी […]

तीन दिन में तीन लोगों की मौत

बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी गोविंद चौधरी (25) की हत्या के बाद क्षेत्र में कई लोगों क जान जा चुकी है. सोमवार को गोविंद की हत्या की प्रत्यक्षदर्शी मनी देवी की हृदयाघात से मंगलवार को मौत हो गयी. बुधवार को गोविंद की प्रेमिका अनीता कुमारी ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली.

बताया जाता है कि मुहल्ले के कुछ युवा अनीता को छेड़ते थे. विरोध करने पर गोविंद के घर में घुस कर हॉकी स्टिक, रॉड और अन्य धारदार हथियार से लैस युवकों ने उस पर हमला कर दिया.

हमले में गोविंद और पिंकू तिवारी बुरी तरह घायल हो गये. अस्पताल ले जाते समय गोविंद की रास्ते में मौत हो गयी. पिंकू बीजीएच में भरती है.

अनीता ने बताया हमलावरों का नाम : सूचना पाकर अनीता, गोविंद के घर और फिर बीजीएच पहुंची. गोविंद की मौत की खबर सुनी, तो पुलिस और पत्रकारों के समक्ष सभी हमलावरों के नाम बता दिये. उधर, आस-पड़ोस के लोग गोविंद की हत्या के लिए अनीता को ही दोषी ठहरा रहे थे.

गोविंद के अंतिम संस्कार में आये उसके रिश्तेदार भी उसे उलाहना दे रहे थे. गोविंद की मौत से अनीता सदमे में थी. उस पर से परिवार, पड़ोसी और रिश्तेदारों के ताने से तंग आकर उसने जान दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें