कुडू : थाना क्षेत्र के चंदलासो निवासी किसान पंचम उरांव का चार वर्षीय पुत्र मुकेश उरांव के अपहरण मामले का पुलिस ने घटना के 20 घंटे भीतर ही परदाफाश करते हुए अगवा बच्चे को सकुशल रिहा करा लिया. मामले में शामिल पांच अपराधियों, दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है.
पकड़े गये अपराधियों में एक मुकेश का रिश्ते में मामा लगता है. चंदलासो के किसान पंचम उरांव के पुत्र मुकेश उरांव का 28 जुलाई की शाम पांच बजे अपहरण कर लिया गया था. घटना के 20 घंटे बाद किस्को थाना क्षेत्र के सलैया गांव से बच्चे को पुलिस ने रिहा कराते हुए एक अपहरणकर्ता संदीप उरांव को गिरफ्तार कर लिया.