रांची: आइआइएम, रांची की एक और महिला फैकल्टी ने अपने ही संस्थान के कोर फैकल्टी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस बारे में महिला फैकल्टी ने एसएसपी प्रभात कुमार को उनके आवास पर जाकर शिकायत पत्र दिया है.
इससे पहले उन्होंने 24 अप्रैल को गोंदा थाना में भी शिकायत दर्ज करायी थी. एसएसपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि फैकल्टी ने मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है. उनके इस तरह की प्रताड़ना से वह काफी विचलित हो गयी हैं. अगर यही स्थिति रही तो वह आत्महत्या करने को विवश हो जायेंगी. पत्र में महिला फैकल्टी ने कहा है कि उक्त फैकल्टी ने उनके साथ गाली-गलौज भी की है. वह उन्हें आइआइएम से निकलवाने की धमकी देते हैं. आरोप है कि उक्त फैकल्टी उनके बुजुर्ग माता-पिता को भी डराते हैं.
उनके माता-पिता से कहा जाता है कि वह काली विद्या जानते हैं और किसी को भी मार सकते हैं. पत्र में कहा गया है कि उन्होंने महिला फैकल्टी के घर जाकर गाली-गलौज की. उक्त महिला फैकल्टी ने अपने पत्र में कहा है कि 24 अप्रैल को गोंदा थाना में शिकायत पत्र देने के बाद डीएसपी द्वारा उक्त फैकल्टी को बुलाया गया था और चेतावनी दी गयी थी. इधर मामले में आरोपी फैकल्टी मेंबर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
आवेदन देखने के बाद होगी कार्रवाई
महिला प्रोफेसर ने आवेदन दिया है. इसकी मुङो जानकारी मिली है. मंगलवार को चान्हो घटना को लेकर व्यस्त रहने के कारण कोईआवेदन देख नहीं पाया हूं. आवेदन देखने के बाद ही उस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की जा सकती है. आवेदन देखने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची
दूसरे मामले की पहले से ही चल रही है जांच
हाल ही में आइआइएम, रांची के एक और फैकल्टी मेंबर पर महिला फैकल्टी ने छेड़खानी और बदसलूकी का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर ही रही है, कि अब यह दूसरा मामला सामने आ गया है.