लातेहार : पुलिस ने 28 जुलाई की शाम उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के जोलन कमांडर अंशु यादव को रामगढ़ के डॉ दिनेश के क्लिनिक से गिरफ्तार किया है. लातेहार, गुमला व लोहरदगा जिलों में उसका आतंक था.
उसके खिलाफ लातेहार, चंदवा, गारू, नेतरहाट, मैकलुस्कीगंज, खलारी, जोबांग व किस्को थानों में मामले दर्ज हैं. एसपी डॉ माइकल राज एस के नेतृत्व में एएसपी मनीष भारती, एसडीपीओ रौशन गुड़िया व पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर अलग-अलग टीमों में बंट कर अंशु यादव पर नजर रखे हुए थे. जैसे ही वह रामगढ़ के डॉ दिनेश के क्लिनिक में पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. लातेहार सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया.