हेरहंज (लातेहार) : हथियारबंद लोगों ने 28 जुलाई की शाम राशन डीलर महेश राम को घर से अगवा कर लिया. मंगलवार की सुबह उसे मुक्त करने के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है. परिजनों ने इसकी सूचना थाना को नहीं दी है.हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी है. महेश अपने घर के बाहर दामाद से बात कर रहे थे, तभी सात-आठ वरदीधारी पहुंचे और महेश को ले गये.
अगवा करनेवाले लोग किस संगठन के हैं, इसका पता नहीं चला है. मालूम हो कि गत 25 जुलाई को दर्जन भर हथियार बंद लोगों ने लवागड़ा से भाजपा कार्यकर्ता अरविंद कुमार सिंह को अगवा कर लिया था. अगले दिन अरविंद मुक्त हो गया था.