– 01 की मौत, 20 ग्रामीण और 13 पुलिसकर्मी घायल
– इलाका पुलिस छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू
– 500 जवान तैनात, जमशेदपुर से बुलायी गयी रैफ की एक कंपनी
रांची/चान्हो : रांची के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित सिलागाईं गांव में मंगलवार दिन के 12 बजे विवादित जमीन पर धार्मिक कार्यक्रम के बाद उस गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया. उनके घरों को तोड़ दिया.
घर में घुस कर लोगों के साथ मारपीट की. घटना में ग्रामीण दशरथ उरांव (40) की मौत हो गयी. करीब 20 ग्रामीण घायल हैं. हमलावरों ने घटनास्थल के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. वाहनों में तोड़फोड़ की. गोलियां भी चलायी. इसके बाद पुलिस ने लोगों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग की. घटना में खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर सहित 13 पुलिसकर्मी घायल हो गये.
इनमें पांच महिला पुलिसकर्मी भी हैं. डीएसपी के सिर में बायीं ओर चोट लगी है. सभी घायलों को रिम्स में भरती कराया गया है. इनमें कुछ की हालत गंभीर है. घायल ग्रामीणों में नीरज गुप्ता, उमेश कुमार, बिगल भगत, शिव भगत, रवींद्र उरांव, रोहित भगत, शनिया उरांव, कमल उरांव, रिझू महली, हरिनंदन भगत, बौधा उरांव, सोमरा भगत, शिव चरण उरांव, शंभु उरांव, दीपक गुप्ता, जय साहू, अरुण भगत, शिसेन महली, शहदेव उरांव, छोटू महली शामिल हैं.
स्थिति पर काबू पाने की कोशिश
घटना की सूचना मिलने के बाद डीआइजी प्रवीण सिंह, डीसी विनय कुमार चौबे और एसएसपी प्रभात कुमार 200 जवानों को लेकर गांव पहुंचे. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गांव में धारा 144 लागू कर दी गयी है.
गांव और आसपास के इलाके में 500 जवान कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा जमशेदपुर से बुलायी गयी रैफ की एक कंपनी को भी लगाया गया है. घटना के कारण चान्हो और मांडर में भी सड़कें सुनी रही. देर रात तक स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी.
अधिकारियों को करना पड़ा विरोध का सामना
घटना को लेकर चान्हो थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव पहुंचे अधिकारियों को हताहत हुए गुट के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोग मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी, घायलों के बेहतर इलाज और उन्हें मुआवजा देने की मांग भी कर रहे थे. बाद में डीसी विनय कुमार चौबे ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया, इसके बाद लोग शांत हुए.
मुख्य सचिव भी पहुंचे
सूचना मिलने के बाद मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, आइजी एमएस भाटिया, कमिश्नर केके खंडेलवाल, डीआइजी प्रवीण सिंह, डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार भी गांव पहुंचे.
क्या है विवाद का कारण
गांव के उपमुखिया बंधु उरांव ने बताया कि जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. जमीन पर एक गुट के लोगों का धार्मिक कार्यक्रम होना था. सोमवार शाम दोनों गुट के लोगों की बैठक करायी गयी. पर कोई फैसला नहीं हुआ. एक गुट के लोगों ने जमीन पर धार्मिक कार्यक्रम का फैसला ग्राम सभा कर करने की बात कही थी.
वहीं दूसरे गुट के लोग उसी जमीन पर धार्मिक कार्यक्रम करने पर अड़े थे. मंगलवार को प्रशासन ने सड़क पर ही धार्मिक कार्यक्रम कराने का फैसला लिया, जिसका उस गुट के लोग विरोध कर रहे थे. बाद में इसी विवादित जमीन पर उस गुट के लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम किया और इसके बाद दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया.
हथियार से लैस थे
ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा और एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि हमलावरों के पास घातक हथियार थे. उनकी संख्या पांच हजार के करीब थी. हमलावर आस-पास के गांवों के भी थे. कुछ के हाथ में कट्टा था और वे फायरिंग कर रहे थे. कुछ हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर उसे गोली मारने की कोशिश की. जवान को बचाने के क्रम में दोनों को चोटें आयी हैं.
45 गिरफ्तार
उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चला कर 45 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को बस में बैठा कर रांची लाया गया है.
03 प्राथमिकी दर्ज
पहली प्राथमिकी दंडाधिकारी के बयान पर दर्ज की गयी है. दूसरी मृतक दशरथ उरांव की पत्नी के बयान पर और तीसरी ग्रामीणों के बयान पर दर्ज की गयी है. तीसरी प्राथमिकी में लूटपाट, मारपीट व तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया गया है.
मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा
मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने मृतक दशरथ उरांव के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की.
सीएम ने दिया सख्ती बरतने का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन को उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुख्य सचिव व डीजीपी से बात की. मुख्य सचिव को खुद वहां जाने का निर्देश दिया. डीसी व एसएसपी को भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.
घायल पुलिसकर्मी
खलारी के डीएसपी राधा प्रेम किशोर, सिपाही बच्चन लाल महतो, विपिन कुमार भगत, शिव शंकर सुंडी, रवींद्र कुमार, रमा शंकर, संतोष कुमार, रोहित यादव और महिला पुलिसकर्मी हेमलता कुमारी, रोजालिया केरकेट्टा, अनीता कुमारी, सेरेटिंग तिड़ू व सीता कुमारी
भारतीय धनकुबेर