चंदवारा (कोडरमा) : सोमवार की शाम चार बजे ढाब थाम गजुरे स्थित पत्थर खदान में गिरने से दो छात्राओं की मौत हो गयी. आठ वर्षीया पूजा कुमारी व काजल कुमारी चोरगढा ढाब निवासी रामेश्वर यादव की बेटियां थी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढाब में पढ़ती थी. बताया जाता है कि दोनों लड़कियां सोमवार को धान रोपने आयी थी. इसी दौरान बर्तन साफ करने के लिए पानी लाने खदान के पास पहुंची थी.
पैर फिसलने से पूजा कुमारी गिर गयी. उसे बचाने गयी काजल भी मौत हो गयी. पूजा रामेश्वर यादव की अपनी बेटी थी, जबकि काजल उसकी दूसरी पत्नी की बेटी थी. उक्त खदान रामेश्वर यादव की ही है. स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद पूजा का शव तो निकाला, पर काजल के शव का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव आदि मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर कोई पुलिस पदाधिकारी या प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं पहुंचा था. बताया जाता है कि उक्त खदान अवैध तौर पर संचालित हो रही थी.