टंडवा (चतरा) : जन्म लेते ही डेढ़ के बच्चे के लिए गरीबी अभिशाप बनी. उस पर भी मां को शराब की बुरी लत ने उसे बाजार में बिकने को मजबूर कर दिया. घटना टंडवा के फुलवरिया बडकीतरी की है.धनु गंझू की पत्नी ने गरीबी और शराब की लत की वजह से बुधवार को महज पांच हजार में अपने डेढ़ माह के बेटे को बेच दिया़. उस बच्चे को तेलियाडीह निवासी नरेश साव ने डाडी निवासी अपने फुफेरे भाई के हाथों बेचवाया़ नरेश साव के फुफेरे भाई को संतान नहीं थी़ जब इसकी सूचना स्थानीय मुखिया विनोद गंझू को मिली, तो उसने पहल की. गांववालों ने भी उनका साथ दिया.
मुखिया ने डाडी जाकर उस बच्चे को बरामद किया. मंटू गुप्ता और डॉ सपन समेत गांव के कुछ लोगों की मदद से बच्चा खरीदनेवाले को पांच हजार की राशि लौटायी गयी़ फिर बच्चे को उसकी मां की गोद में वापस कर दिया गया़ कुछ लोगों ने आशंका जाहिर की कि शराब की लत के कारण मां फिर बच्चे को किसी तीसरे के हाथ में बेच सकती है.