जमशेदपुर : सब्सिडी मामले में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत के साथ उपजे विवाद की सुनवाई चल रही है. इस सुनवाई से भारतीय मूल के (कदमा निवासी) उज्ज्वल सिंह भाटिया को अलग रखा है.चूंकि, यह भारत का मामला है, अत: भारतीय होने के कारण इस मामले से उनको अलग रखा गया है. डब्ल्यूटीओ में भारत द्वारा अनाज में सब्सिडी दिये जाने के मामले की सुनवाई चल रही है और भारत ने काफी मजबूती से अपनी बातों को रखा है, जिससे पश्चिमी देशों में हड़कंप मचा हुआ है.
उज्जवल सिंह भाटिया जेनेवा में डब्ल्यूटीओ के जज के तौर पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे डब्ल्यूटीओ में भारत के प्रतिनिधि के रूप में बतौर राजदूत कार्य कर चुके हैं, लेकिन वर्तमान में वे चूंकि जज की भूमिका में है, इस कारण उनको सुनवाई से अलग रखा गया है. उनके भाई मुख्तयार सिंह ने बताया कि डब्ल्यूटीओ के नियम और कायदे के मुताबिक ही उनको सुनवाई से अलग रखा गया है.