रांची: अपराध की रोकथाम के लिए एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने अपराधियों के 105 गिरोह की सूची तैयार की है. गिरोह में शामिल ज्यादातर अपराधी बिहार, झारखंड और रांची के हैं. अपराधी लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और रंगदारी में शामिल रहते हैं. इन गिरोहों में करीब 770 अपराधी शामिल हैं. यह सूची एसएसपी ने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों को सौंपी है.
साथ ही उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया है कि गिरोह में शामिल अपराधियों की गतिविधि क्या है. इसकी जानकारी रखी जाये, ताकि अपराध पर काबू पाया जा सके.
क्या है उद्देश्य
पुलिस अफसरों को यह जानकारी रहेगी कि उनके क्षेत्र में कौन- कौन अपराधी सक्रिय हैं.
नये थानेदार अपने क्षेत्र के अपराधियों की जानकारी रख पायेंगे.
थानेदारों को दूसरे थाना क्षेत्र के अपराधियों की भी जानकारी रहेगी.
अपराधियों के स्थान परिवर्तन और थानेदारों के तबादले से नये थानेदारों को अपराधी के बारे जानकारी नहीं मिल पाती है. सूची तैयार करने से थानेदार उनकी गतिविधियों की जानकारी रख सकेंगे.
अनूप बिरथरे, सिटी एसपी
डीआइजी प्रवीण सिंह की पहल पर तैयार हुई सूची
डीआइजी प्रवीण सिंह ने हाल ही में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने पाया था कि कुछ थानेदार अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के बारे नहीं जानते हैं. बॉर्डर के थानों में रहनेवाले अपराधियों के बारे में भी उन्हें जानकारी नहीं रहती है. उन्होंने अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था.