चाईबासा: झारखंड के कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि इस सरकार के कार्यकाल में आयरन और कोयले की लूट हो रही है. गरीबों के काम नहीं हो रहे हैं. कृषि मंत्री रविवार को चाईबासा में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : गंठबंधन की सरकार होने के कारण हमारे पावर सेंट्रलाइज हो गये हैं. कांग्रेस झारखंड की जनता पर बोझ नहीं डालना चाहती थी.
इस कारण हमने राष्ट्रपति शासन के बाद चुनाव कराने की जगह स्थायी सरकार देने का निर्णय लिया था. काम नहीं कर पाने का मलाल उन्होंने कहा : सत्ता में कम समय रहने के कारण जनता के लिए ज्यादा काम नहीं कर पाने का हमें मलाल रहेगा. कांग्रेस का ठहराव बहुत जल्द टूटनेवाला है. लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का चरित्र उजागर हो गया है. महंगाई के नाम पर मोदी सरकार आयी. बजट से पहले ही सरकार ने महंगाई और बढ़ा दी.
बगैर गंठबंधन चुनाव लड़ने की मांग
कार्यक्रम में लगभग सभी कांग्रेसियों ने बिना गंठबंधन के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात मांग की. उनका तर्क था कि कांग्रेस के कमजोर होने का कारण गंठबंधन ही है, इसलिए कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.