रांची: राजधानी रांची में रविवार देर रात एक तवेरा कार (जेएच 01 एल- 5108) ने अलग-अलग जगहों पर छह लोगों को कुचल दिया. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. पांच अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद कार का चालक संजय फरार हो गया. कार में सवार राम पुनीत को चुटिया थाना क्षेत्र स्थित महादेव मंडा के पास लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. घटना रात करीब 9.30 बजे की है. लोगों ने कार में तोड़-फोड़ भी की. बताया जाता है कि कार चालक और उसमें सवार राम पुनीत नशे में थे.
नामकुम की ओर से आ रही थी कार : नामकुम की ओर से आ रही कार ने सबसे पहले लोअर चुटिया स्थित चोला होटल के पास एक महिला को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. इसके बाद चालक तेजी से कार लेकर भागने लगा. इस दौरान उसने चोला होटल के पास खड़े लव कुमार व मनोज साहू को कुचल दिया. दोनों को एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है.
चुटिया महादेव मंडा के पास लोगों ने पकड़ा : तीन लोगों को कुचलने के बाद चालक ने कार की रफ्तार और तेज कर दी. वह कार को लेकर चुटिया महादेव मंडा की ओर भागने लगा. यहां चालक ने एक ऑटो को धक्का मार दिया. इससे ऑटो में सवार संजय और अजय घायल हो गये. वीरेंद्र सोनी नामक युवक भी कार की चपेट में आने से घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने कार को घेर लिया.
कार में तोड़-फोड़ की. मौके का फायदा उठा कर चालक फरार हो गया. लोगों ने कार में सवार राम पुनीत की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. सूचना मिलने के बाद कार का मालिक घटनास्थल पर पहुंचा. घायलों के इलाज कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए.
विधायक सीपी सिंह पहुंचे
सूचना मिलते ही विधायक सीपी सिंह महादेव मंडा पहुंचे. मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराया और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया.