बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा
सिंदरी : आजाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन झारखंड आंदोलन था, लेकिन जिन झारखंडियों ने शहीद होकर झारखंड का सपना साकार किया, उन्हीं का परिवार आज भटक रहा है. दुख इस बात का है कि शहीद परिवार के नाम पर राजनीति करने वाले लोग सत्ता में हैं.
उक्त बातें टीओपी मैदान रांगामाटी सिंदरी में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शनिवार को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार का नियम है कि जिन उद्योगों के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाता है, यदि उद्योग नहीं लगेंगे तो जमीन वापस हो, एसी हालत में सिंदरी कारखाना खुले.
उमाकांत के निशाने पर मासस : विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि सबसे अधिक समय तक सिंदरी में मासस के जनप्रतिनिधि रहे, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मात्र 2000 घंटे बचे हैं, इसी में झारखंड की तकदीर-तसवीर लिखनी है. मंटू महतो ने कहा कि अब सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की तकदीर-तसवीर बदलने का समय आ गया है.
भाजपा का एक धड़ा आजसू में शामिल : भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व विधायक राजकिशोर महतो के प्रबल समर्थक गणोश महतो ने अपने दर्जनों साथियों के साथ आजसू का दामन थाम लिया. मंचासीन सुदेश महतो, उमाकांत रजक, मंटू महतो, राजू तिवारी, रुस्तम अंसारी, माधवी सिंह, सुमिता दास, सुभाष राय, योगेंद्र महतो आदि ने उनका स्वागत किया.