हत्या का आरोपी फरार
खूंटी : मुरहू के जिलिंगकेला गांव में 25 जुलाई की शाम मंगा मुंडा ने अपने चचेरे भाई महादेव मुंडा (45) की रड से मार कर हत्या कर दी. हत्या का आरोपी मंगा मुंडा घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है. हत्या की सूचना मिलने पर 26 जुलाई को एसडीपीओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में मुरहू पुलिस गांव पहुंची और शव को मुरहू थाना लाया. 27 जुलाई को खूंटी में शव का पोस्टमार्टम होगा. पुलिस के अनुसार, मंगा मुंडा का परिवार हमेशा बीमार रहता था. मंगा को शक था कि महादेव की पत्नी ने उसे डायन बिसाही कर बीमार कर दिया है.
इस बात को लेकर 25 जुलाई की शाम दोनों में नोंकझोंक हुई. मंगा ने रड से महादेव मुंडा के सिर पर प्रहार किया. गंभीर चोट लगने से महादेव मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.