गुमला : फिरौती नहीं मिलने पर अपहर्ताओं ने अगवा दवा व्यवसायी विनय गोप के सिर में दो गोली मार कर पहाड़ से लुढ़का दिया. सुबह होश आया, तो वह किसी तरह घर पहुंचा. घरवाले तत्काल उसे अस्पताल ले गये.डॉ सौरभ प्रसाद ने गोली निकाल कर विनय की जान बचा ली. डॉ सौरभ प्रसाद ने बताया कि गोली सिर के ऊपर ही दिख रही थी. ऐसा लगता है कि गोली ठीक ढंग से नहीं चली थी. अभी उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दो अपराधियों ने 22 जुलाई को लोहरदगा रोड पेट्रोल पंप के समीप शिव नगर निवासी विनय का अपहरण कर लिया था. उसकी बाइक भी साथ ले गये थे. अपने को माओवादी बता कर अपहर्ताओं ने 25 लाख रुपये फिरौती मांगी थी.