कुंदा (चतरा) : बौधाडीह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, डोकवा में वज्रपात से तीन बच्चे की मौत हो गयी़ मरनेवालों में पांचवीं कक्षा के सुनील कुमार (आठ), कक्षा तीन की रीना कुमारी (पांच) व सविता कुमारी (पांच) शामिल है़ं.
चार बच्चे संजय महतो, पुष्पा कुमारी, बबीता कुमारी व अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों का इलाज कुंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ घटना के वक्त विद्यालय में 42 बच्चे उपस्थित थ़े शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना शनिवार सुबह 11.10 बजे की है़ उस वक्त सभी बच्चे विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थ़े इसी दौरान वज्रपात हुआ़.