हजारीबाग : मटवारी गांधी मैदान मुहल्ला स्थित वकील अवनीश कुमार मिश्र के घर से नकद सहित लाखों की चोरी हो गयी. अवनीश रंजन मिश्र परिवार सहित रांची में रहते हैं. प्रत्येक शनिवार को मटवारी स्थित आवास पर आते हैं.
शनिवार सुबह जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है. तीन अलमीरे टूटे हुए हैं. उसमें रखे 10 लाख के जेवरात व छह लाख नकद नहीं हैं. उनकी मां आशा मिश्र जिला कृषि विभाग में सहायक थी. पिछले माह सेवानिवृत्त हुई है. उनके गोदरेज से दो लाख 75 हजार रुपये की चोरी हुई है. मामले में चंदन व राकेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.