28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जे के लिए दो पक्षों में मारपीट, गोली चली

रांची/मेसरा : खेलगांव थाना क्षेत्र के बूटी स्थित पीतांबरा (बूटी स्कूल) चौक पर जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान ब्रह्म शंकर तिवारी ने राइफल से हवाई फायरिंग भी की. जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वहां सदर डीएसपी, सदर […]

रांची/मेसरा : खेलगांव थाना क्षेत्र के बूटी स्थित पीतांबरा (बूटी स्कूल) चौक पर जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान ब्रह्म शंकर तिवारी ने राइफल से हवाई फायरिंग भी की. जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही वहां सदर डीएसपी, सदर थाना प्रभारी, खेलगांव थाना प्रभारी और बीआइटी ओपी प्रभारी जांच के लिए पहुंचे और दोनों पक्ष से घटना को लेकर जानकारी ली.

सदर डीएसपी ने ब्रह्म शंकर तिवारी के पास से राइफल और 32 पीस गोली जांच के लिए जब्त कर लिया है. इस संबंध में खेलगांव थाना में ब्रह्म शंकर तिवारी, राकेश कुमार तिवारी व बिरसी देवी ने अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.
एक पक्ष ने कहा : बेटे के साथ कर रहे थे मारपीट, इसलिए बचाव में की हवाई फायरिंग
घटना को लेकर सैनिक कॉलोनी निवासी ब्रह्म शंकर तिवारी ने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया है कि उनकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा की नीयत से ईंट, बालू गिराकर बाउंड्री करना चाह रहे है. इस पर थाना प्रभारी ने ब्रह्म शंकर तिवारी को जमीन का कागजात लाने को कहा. वह जैसे ही पेपर लाने अपने घर गये, उन्हें पता चला कि उनके बेटे राकेश कुमार तिवारी के साथ मारपीट की जा रही है.
इस पर ब्रह्मा शंकर तिवारी घर से लाइसेंसी राइफल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बेटे को बचाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. उन्होंने मारपीट करने का आरोप बलराम महतो, बिरसी देवी, भगु महतो व उसकी पत्नी के अलावा अन्य लोगों पर लगाया है.
इधर, राकेश कुमार तिवारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह खेलगांव स्थित पेट्रोल पंप से 77 हजार रुपये लेकर सैनिक काॅलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वे उक्त जमीन के सामने पहुंचे, कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उनसे 77 हजार रुपये लूट लिये.
दूसरे पक्ष ने कहा : जमीन पर खुदाई के दौरान किया गया जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
दूसरे पक्ष से बूटी बस्ती निवासी बिरसी देवी ने खेलगांव थाना में आवेदन दिया है़ उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य के लिए जमीन की खुदाई करवा रही थी. इस बीच राकेश कुमार तिवारी व ब्रह्माशंकर तिवारी आये और मुझ पर और मेरे बेटे बलराम महतो पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस घटना में दोनों घायल हो गये. घटना के दौरान ब्रह्मा शंकर तिवारी ने फायरिंग की, जिसमें वे लोग बाल-बाल बचे गये. इधर, घटना के बाद बूटी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में दुकानदारों के समूह ने खेलगांव थाना जाकर एक आवेदन दिया.
आवेदन में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन इलाके के दुकानदारों के साथ मारपीट, गाली-गलौज की जाती है़ साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. संघ की ओर से स्कूल मोड़ से लेकर जुमार पूल तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी है, ताकि कोई अनहोनी घटना न घटे.
दूसरा पक्ष गलत तरीके से जमीन खरीदने का लगा रहा आरोप, इसलिए हो रहा विवाद
डूमरदगा मौजा में खाता नंबर एक, प्लॉट नंबर 140, रकबा तीन डिसमिल 12 अगस्त 1911 को व उसी खाता का प्लॉट नंबर 141, रकबा दो डिसमिल जमीन 26 मई 2010 को मदन महतो (पिता स्व दारोगा महतो) से ब्रह्मनंद तिवारी (पिता स्व देवी दयाल तिवारी) ने खरीदा हैं.
ब्रह्मनंद तिवारी उक्त जमीन का म्यूटेशन करवा कर वर्तमान में लगान भी दे रहे हैं. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि उक्त जमीन 51 डिसमिल का प्लॉट है, जो तीन हिस्से में बंटा है. श्री तिवारी ने दूसरे हिस्से की जमीन को गलत तरीके से खरीदा है. इसलिए दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर दावेदारी कर रहे हैं. इस वजह से जमीन पर विवाद की स्थिति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें