मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया एतराज, कहा
कांग्रेस को गंठबंधन के लिए झामुमो या झाविमो में से किसी एक को ही चुनना होगा
रांची : झारखंड विकास मोरचा, कांग्रेस, राजद व झामुमो के गंठबंधन पर झामुमो को एतराज है. झामुमो को झाविमो के साथ गंठबंधन पर एतराज है.
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ऐसे गंठबंधन की बात की थी, पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक सिरे से इसे खारिज कर दिया. कांग्रेस तक भी उनका संदेशा पहुंच चुका है. सीएम ने साफ-साफ कह दिया है कि कांग्रेस को गंठबंधन के लिए झामुमो या झाविमो में से किसी एक को ही चुनना होगा. झामुमो और कांग्रेस का स्वाभाविक गंठबंधन है.
गंठबंधन का सवाल ही नहीं
झाविमो से गंठबंधन का कहीं कोई सवाल ही नहीं उठता. झारखंडी विचार-धार से उलट वाली पार्टी के साथ चुनावी गंठबंधन कैसे हो सकता है. झाविमो की सोच झारखंड के प्रति कभी ईमानदार नहीं रही है.
उनकी मानसिकता झारखंड विरोधी है. फिर ऐसी पार्टी से तालमेल कैसे हो सकता है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के गंठबंधन में कहीं कोई अड़चन नहीं है. विधानसभा चुनाव में भी इसी गंठबंधन की जीत होगी और दोबारा सरकार बनेगी.
सुप्रियो भट्टाचार्य , महासचिव, झामुमो
81 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: बाबूलाल
कांग्रेस-झामुमो के साथ किसी तरह के गंठबंधन पर विश्वास नहीं
गंठबंधन को लेकर किसी से कोई बात नहीं हुई है
कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि चुनाव तैयारी में लगें, पार्टी अपने बूते चुनाव लड़ेगी
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस-झामुमो के साथ किसी तरह के गंठबंधन को खारिज किया है. श्री मरांडी ने कहा कि ऐसे किसी भी गंठबंधन में विश्वास नहीं है. इस तरह के गंठबंधन को लेकर किसी से बात भी नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी मुहिम में जुटने को कहा गया है. यह पूछने पर की गंठबंधन को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से बातचीत हुई है. श्री मरांडी ने कहा कि कोई बातचीत नहीं हुई. भाजपा के साथ किसी तरह के गंठबंधन से भी इनकार किया. श्री मरांडी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि गंठबंधन को लेकर अभी छोटी पार्टियों से भी कोई बात नहीं हुई. सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश है कि वे विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जायें. पार्टी अपने बूते चुनाव लड़ेगी. जनता के संघर्षो में साथ लगे हैं. सरकार की नाकामी के खिलाफ झाविमो कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं.