तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया था भरती
हत्या कर भागने के दौरान हुआ था चोटिल
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गयी
खूंटी : उपकारा खूंटी में बंद हत्या के आरोपी वीर सिंह पाहन (मुरहू के कुंदी निवासी) की इलाज के क्रम में शुक्रवार को खूंटी सदर अस्पताल में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके पिता रतन पाहन को सौंप दिया गया. इससे पूर्व इसकी वीडियोग्राफी करायी गयी.
पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई की शाम वीर सिंह पाहन मुरहू के बुरजू रोड में हांसा बांधटोली निवासी सोमा मुंडा की हत्या कर भाग रहा था. इसी क्रम में खूंटी के भगत सिंह चौक के समीप बाइक से गिर कर घायल हो गया था. पुलिस कस्टडी में इलाज कराने के बाद 24 जुलाई को न्यायालय में पेशी के बाद उसे खूंटी उपकारा भेजा गया था.
बताया जा रहा है कि वीर सिंह, जिसकी तबीयत पहले से खराब थी, शुक्रवार को अपराह्न् करीब दो बजे और बिगड़ गयी.
उपकारा के अधिकारियों ने पुलिस कस्टडी में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार सहदेव प्रसाद, बासुदेव साह, राकेश रंजन सिंह (दोनों सब इंस्पेक्टर) अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी बीडीओ विनय आर लकड़ा की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. फिर एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें सदर अस्पताल के डॉ एसके शांडिल्या, डॉ सोमा उरांव व डॉ चंद्रशेखर जायसवाल शामिल किये गये, जिन्होंने पोस्टमार्टम किया.