पुलिस के लौटते ही नक्सलियों ने लगायी जनअदालत
गुमला : कुमारी गांव पहुंचा नक्सली दस्ता
तीन ग्रामीणों की स्थिति गंभीर
भय से न अस्पताल गये न थाना
गुमला : 21 जुलाई को पुलिस अभियान बंद होते ही नक्सली सक्रिय हो गये हैं. अभियान के बाद क्षेत्र से पुलिस चली गयी, लेकिन गांव के लोगों की जान पर आफत आ गयी है. पुलिस के जाने बाद नक्सली नकुल यादव दस्ते के साथ कुमारी पहुंचा.
जनअदालत लगा कर छत्रपाल उरांव, धनेश्वर उरांव, बल्लू उरांव व सुरेंद्र उरांव को बेरहमी से पीटा. पिटाई से छत्रपाल की मौत हो गयी. घायलों का इलाज गांव में ही चल रहा है. जन अदालत में पूरे गांव के लोग मौजूद थे, लेकिन डर से थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है. घायल भी इलाज के लिए अस्पताल नहीं आ रहे हैं.
मुखिया व पंसस ने गांव छोड़ा : नक्सलियों के डर से गांव की सरकार भी दहशत में है. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व कई वार्ड पार्षद गांवों में नहीं रह रहे हैं. सभी लोग प्रखंड मुख्यालय में किराये के मकान में रहते हैं, क्योंकि नक्सलियों ने कई पार्षद, मुखिया व पंसस की पिटाई की है.
दहशत में हैं सभी : जोभीपाट में नक्सलियों के आने की सूचना वहां के प्रभारी एचएम ने डीडब्ल्यूओ को दिया है. साथ ही बताया है कि नक्सलियों के आने के बाद से सभी शिक्षक व बच्चों डरे हुए हैं. यहां तक कि गांव के लोग भी दहशत में हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी ने कहा है कि शिक्षकों द्वारा बतायी गयी बातों के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर इसकी जानकारी कल्याण विभाग के आयुक्त व गुमला डीसी को दी जायेगी.
गांव में जमे हैं माओवादी
इधर, बिशुनपुर प्रखंड के कुमारी गांव में भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है. यह गांव गुमला व लोहरदगा की सीमा पर है. यहां गुरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग दी जा रही है. नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी पुलिस को भी है.
एसपी भीमसेन टुटी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पर पुलिस की नजर है और रणनीति बनायी जा रही है. वहीं सूचना है कि लातेहार से प्रशिक्षण देने कई हार्डकोर नक्सली बिशुनपुर आये हैं. कई शीर्ष नेता के भी होने की सूचना है. ट्रेनिंग का नेतृत्व खुद नकुल यादव कर रहा है.
कुमारी गांव में ग्रामीणों की पिटाई की सूचना है, लेकिन थाने में अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. ग्रामीणों को आगे आना होगा. पुलिस उनके साथ है. नक्सलियों का कोई मूवमेंट है. उस पर पुलिस की नजर है और रणनीति बनायी जा रही है. पुलिस अभियान फिलहाल बंद है.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला