चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के नोवाडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को मध्याह्न् भोजन के गरम दाल में गिरने से एक छात्र घायल हो गया़. घायल आठ वर्षीय अर्जुन लोहार कक्षा तीन का छात्र है़.
घटना में छात्र के चेहरा और छाती झुलस गया है़ स्कूल में घटी इस घटना की खबर मिलते ही मानव कल्याण समिति के संरक्षक महंत सीताराम बाबा स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी ली़ उन्होंने घायल छात्र को तत्काल इलाज के लिए भेजा़.
घटना की सूचना पाते ही ग्रामीण स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए और प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक सुरेंद्र नाथ माझी विद्यालय के पठन- पाठन और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के बारे में नहीं सोचते है और प्राय: स्कूल से अनुपस्थित रहते है़. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में जब घटना घटी तब प्रधानाध्यापक अपने घर में भोजन कर रहे थ़े.