31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिदान का नतीजा है झारखंड

नगर भवन में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन, सुदेश महतो ने कहा हजारीबाग : आजसू पार्टी का हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को नगर भवन में हुआ. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड राज्य अनुदान से नहीं, बलिदान से बना है. शहीदों के अरमानों व सपनों को पूरा करने का […]

नगर भवन में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन, सुदेश महतो ने कहा

हजारीबाग : आजसू पार्टी का हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को नगर भवन में हुआ. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड राज्य अनुदान से नहीं, बलिदान से बना है. शहीदों के अरमानों व सपनों को पूरा करने का समय आ गया है.

प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता काम करें. आजसू विकास चाहती है. आजसू जनता की सेवा करना चाहती है. दूसरा कोई लक्ष्य नहीं है. आजसू के लोग गांव-गांव जाकर जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हों. सदर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग शहर आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क लोगों को मुहैया नहीं हो रहा है. आजसू पार्टी सदर अस्पताल में सांप डंसने की दवा और ब्लड बैंक में खून उपलब्ध करा रही है. हमारी पार्टी जनता के सेवा में लगी हुई है. अन्य दल सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आजसू धर्म, जात पात की राजनीति नहीं करती है. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का काम आजसू पार्टी ने किया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र इसका उदाहरण है. बरही विधानसभा क्षेत्र प्रभारी साबी देवी ने कहा कि लोगों ने हमारे पति को मरवा दिया.

बरही विधानसभा क्षेत्र की जनता इंसाफ करेगी. जिलाध्यक्ष विकास राणा, गोमिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी योगेंद्र महतो, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य बुधन राम, सदर जिप सदस्य रंजीत राम, पिंटू रानी, कामेश्वर रविदास, प्रकाश सिन्हा, संगीता बारला, कपिलदेव महतो, ओमप्रकाश देव, प्रभुदयाल कुशवाहा, जीतेंद्र कुमार, ओमप्रकाश देव, मिसबाहुल इस्लाम, संजय सिंह ने भी संबोधित किया.

मौके पर तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, निरंजन यादव, रोशन सिन्हा, दिलीप कुमार, अख्तर नूरी, प्रियंका कुमारी, मुखिया अनुप कुमार, रामवतार शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, भैया संदीप, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, नवीन मिश्र, राजेंद्र मेहता, अजरुन कुशवाहा, राजू राम, नंदलाल साव, राजेंद्र कुमार, उर्मिला एक्का मुखिया, अनिल मेहता, सुधीर यादव, सुनीता गुप्ता, फुलवा एक्का, रोशन आरा के अलावा जिला प्रखंड, पंचायत, बूथ लेबल पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, किसान मोरचा, बुद्धिजीवी संघ, महिला मोरचा, अल्पसंख्यक मोरचा के कई सक्रिय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें