हजारीबाग : एक नाबालिग लड़की के साथ अपराधियों ने गैंग रैप के बाद हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव की है. पुलिस ने शव को 22 जुलाई की देर रात सखिया गांव के एक कुएं से बरामद किया.शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया. इस संबंध में मृतका के भाई सोनू लाल रजक ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अनुसार तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में बहेरी गांव के सोनू अंसारी, नसीम अंसारी और रवि कुमार है.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. तीनों आरोपी फरार है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि इस कांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार 20-21 जुलाई की रात आरोपियों ने नाबालिग लड़की को घर से उठा ले गये. मृतका की मां जब सोकर उठी तो देखा कि उसकी बेटी नहीं है. बेटी को इधर-उधर ढूंढने लगी.
21 जुलाई की अहले सुबह तीनों नामजद आरोपी नाबालिग को घर छोड़ने आये. इस समय मृतका की मां ने एक आरोपी नसीम अंसारी को पकड़ लिया. आरोपी मृतका की मां को धक्का देकर नाबालिग लड़की को पुन: साथ ले गये. परिजनों ने नाबालिग की काफी खोजबीन की.
इसके बाद 22 जुलाई की देर रात सखिया गांव के सुनसान कुआं में शव को देखा गया. इसकी जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कुआं से शव को निकाल उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.