गिरिडीह : गांडेय स्थित बाबा फ्यूल्स सर्विस में अज्ञात अपराधियों ने 40 हजार रुपये की लूट की है. बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे हथियारबंद अपराधी उक्त पेट्रोल पंप में पहुंचे.
यहां पर हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मियों को बंधक बना लिया और 40 हजार की लूट कर ली. इसके बाद अपराधी पैदल ही जंगल की ओर भाग गये. इस संदर्भ में पंप के मालिक सह भाजपा नेता यदुनंदन पाठक ने बताया कि अपराधी पैदल ही आये थे.
जानकारी मिलने के बाद गांडेय थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार वर्मा व डीएसपी शंभु सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.