31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर साइमन के घर पर पथराव

हिरणपुर (पाकुड़) : स्थानीय विधायक सह राज्य के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी के अंगरक्षकों व कमलघाटी के ग्रामीणों के बीच बुधवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट व पथराव की घटना हुई. मारपीट में श्री मरांडी के अंगरक्षक महादेव भगत, साइमन किस्कू व ग्रामीण जियाउर रहमान जख्मी हो गये है. जियाउर रहमान को […]

हिरणपुर (पाकुड़) : स्थानीय विधायक सह राज्य के पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी के अंगरक्षकों व कमलघाटी के ग्रामीणों के बीच बुधवार को जमीन विवाद को लेकर मारपीट व पथराव की घटना हुई. मारपीट में श्री मरांडी के अंगरक्षक महादेव भगत, साइमन किस्कू व ग्रामीण जियाउर रहमान जख्मी हो गये है.

जियाउर रहमान को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया है. घटना के बाद विधायक श्री मरांडी के आवास के निकट स्थित कमलघाटी मौजा के दाग संख्या 853 पर एसडीओ ने धारा 144 लगा दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार झा पहुंचे तथा मौके पर मौजूद बीडीओ, सीओ व थानेदार से घटना की जानकारी ली.

विवादित जमीन पर पूर्व मंत्री करवा रहे थे निर्माण : मिली जानकारी के मुताबिक, विवादित जमीन कमलघाटी के दाग संख्या 853 पर विधायक श्री मरांडी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था. तभी दिन के लगभग 12.30 बजे सैकड़ों की संख्या में कमलघाटी के ग्रामीण पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने की मांग की.

इसी दौरान काम कर रहे मजदूरों व विधायक के अंगरक्षक के साथ ग्रामीणों की पहले नोक-झोंक हुई. नोक-झोंक के दौरान ही कुछ ग्रामीणों द्वारा अंगरक्षकों का कारवाइन छिनने का प्रयास किया गया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. ग्रामीणों ने जहां अंगरक्षकों के साथ मारपीट की. वहीं बचाव के दौरान अंगरक्षकों ने भी ग्रामीण जियाउर रहमान की पिटाई की.

फायरिंग की भी सूचना

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनके आवास पर पथराव किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. फायरिंग किसके द्वारा की गयी है. इसको न तो पुलिस प्रशासन और न ही किसी पक्ष द्वारा पुष्टि की गयी है.

जिस वक्त जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी उस समय बीडीओ, अंचलाधिकारी व थानेदार भी मौजूद थे. वे आक्रोशित भीड़ को नहीं समझा सके. घटना को लेकर हिरणपुर में तनाव का माहौल व्याप्त है. एहतियातन एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने विवादित जमीन पर धारा 144 लगा दिया है. विवादित जमीन पर पुलिस की तैनाती भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें