पतरातू (रामगढ़) : पालू पिपरीटोला जमुनिया टांड़ में सोमवार की देर रात झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोरचा के उग्रवादियों ने कोयला ढुलाई में लगे एक हाइवा को जला दिया. रात करीब दो बजे हाइवा (जेएच01वी 9898) पिपरवार से कोयला लेकर पतरातू स्थित रेलवे साइडिंग आ रहा था. साथ में अन्य गाड़ियां भी थी. बारिश के कारण हाइवा रास्ते में फंस गया, तो चालक व खलासी वहीं गाड़ी में सो गये. इसी बीच नौ-10 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादियों का दस्ता वहां पहुंचा. चालक व खलासी को जगा कर उसके साथ मारपीट की.
गाड़ी में रखे कंबल को निकलवाया और टंकी से डीजल निकाल कर गाड़ी में आग लगा दी. उग्रवादी चालक व खलासी को साथ लेकर जंगल की ओर चले गये. बाद में दो परचा देकर कहा कि इसे ऑफिस में दे देना व एक पत्र को हाइवा के पीछे चिपका देना. घटना की सूचना पर रामगढ़ डीएसपी एम होदा पतरातू थाने पहुंचे.
थाना प्रभारी राजेश मंडल के साथ घटनास्थल पर गये. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी की जायेगी. मालूम हो कि झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा द्वारा पहले भी टोकीसूद स्थित साइडिंग में दो-तीन बार पोस्टर चिपका कर काम बंद करने की धमकी दी जा चुकी है.